झारखंड में अपराधियों का तांडव, हमला कर चार वाहनों में लगाई आग, चार लोगों को भी मारी गोली

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा लातेहार: सीसीएल द्वारा संचालित तेतरिया खाड़ कोलियरी परिसर में शुक्रवार की रात लगभग 7:30 बजे प्रदीप गंझू गुट के अपराधियों ने हमला कर दिया।

इस दौरान अपराधियों ने जमकर गोली चलाई और चार ट्रकों में आग लगा दी।

वहीं ग्राम पीडारकॉम निवासी अपराधियों ने पिंटू यादव (19), ग्राम चकला निवासी बसरोपण गंझू (30),ग्रामकुरियाम निवासी अनिल यादव तथा ग्राम मैक्लुस्कीगंज निवासी सूरज गंझू को गोली मार दी।

लगभग आधा घंटा तक उत्पात मचाने के बाद अपराधी घटनास्थल पर परचा फेंक कर चलते बने।

अपराधियों के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से चारों घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक प्राथमिक इलाज के बाद चारों की स्थिति को गंभीर देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं घटना की सूचना पाकर बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार दल बल के साथ कोलियरी पहुंचे।

इस दौरान कोलियरी से थोड़ी दूर पर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ भी हुई।

परंतु अंधेरे का फायदा उठाकर उग्रवादी भागने में सफल रहे। पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी अभियान चला रही है।

इधर, घटना के संबंध में घायल उप चालक पिंटू यादव ने बताया कि रात्रि लगभग 7:30 बजे 20/25 की संख्या में हथियारबंद लोग एकाएक पहुंचे और गोली चलाना आरंभ कर दिया।

अपराधियों ने अपने साथ लाए पेट्रोल छिड़ककर ट्रकों में आग लगा दी। वही उन लोगों को भी निशाना बनाकर गोली चला दी।

Share This Article