Orient Cloud 3 Fan :चिलचिलाती गर्मी (Scorching Hot) के मौसम में राहत पाने के लिए अगर आप भी एक शानदार पंखे की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है।
दरअसल Orient Company दावा करती है कि ऑन करते ही उसका बनाया यह शानदार पंखा 12 डिग्री तक तापमान को कम कर देता है। इस शानदार पंखे का नाम ‘ओरियंट क्लाउड 3’ है।
इस पंखे की एक खासियत यह भी है कि यह पंखा शानदार कॉलिंग के साथ-साथ बिल्कुल ही Silent Mode पर चलता है। मतलब की यह पंखा शानदार हवा भी देगा और बिल्कुल आवाज भी नहीं करेगा।
फैन में मिलेगा रिमोट कंट्रोल सिस्टम
इसे स्मार्ट फैन की तरह ही आप रिमोट से पूरी तरह कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ अलग से करने की जरूरत नहीं है बस आप बैठे-बैठे इसे कहीं से भी कंट्रोल कर सकते हैं। रूम फैन होने की वजह से इसकी कूलिंग भी काफी अच्छी है।
डिजाइन को लेकर भी आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इसके डिजाइन पर कंपनी ने काफी काम किया है। ये Light Weight भी है।
अगर आप इसे एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाना चाहते हैं तो भी कोई परेशानी नहीं होगी। क्योंकि इसे कैरी करने के लिए अलग से हैंडल भी दिया हुआ है जो आपको कैरी करने में काफी मदद करेगा।
जानिए इस शानदार पंखे की कीमत
कीमत की बात करें तो इसे खरीदने के लिए आपको 12,249 रुपए खर्च करने होंगे। जबकि इसकी MRP 15,999 रुपए है। हवा को ठंडी करने के लिए इसमें Water Storage का ऑप्शन भी दिया जाता है जिसमें आप पानी स्टोर कर सकते हैं। 3 नंबर Off Speed भी दी जाती है जो अलग-अलग तरीके से कंट्रोल की जा सकती है।