रांची: ओरमांझी थाना के चौकीदार बसंत महतो (48वर्ष) की रविवार की रात हृदयगति रुकने से मौत हो गई। थाना द्वारा उसकी डॺूटी ओरमांझी के एसबीआई बैंक में लगाई गई थी। वह वह कुकुई गांव का निवासी था।
सूचना मिलने पर ओरमांझी थाना प्रभारी राजीव सिंह गांव पहुंचकर जवानों के साथ श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।
सूचना मिलने पर पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, तारालाल महतो, रूपलाल महतो और राम महतो ने शोक जताया।