ओरमांझी के तापे चायबगान के समीप बस ने कार में मारी टक्कर, कार चालक समेत आधा दर्जन यात्री घायल

Central Desk
1 Min Read

Ormanjhi Road Accident : रांची जिले में NH 33 पर तापे चायबगान के पास सोमवार की दोपहर करीब 2:15 बजे विजय रथ नामक यात्रियों से भरी बस ने एक कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में Bus में सवार आधा दर्जन यात्रियों और कार चालक को हल्की चोटें आई है। वहीं कार में सवार मां-बेटा बाल-बाल बच गए।

इस हादसे के बाद बस सड़क के किनारे 10 फीट गड्ढे में उतर गई। घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार CSC पिस्का में कराया गया।

बताया जाता है कि विजय रथ नामक बस रांची से Hazaribagh जा रही थी। वहीं कार रांची से रामगढ़ की तरफ जा रही थी। घटना की सूचना पाकर Ormanjhi Police घटनास्थल पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया।

Share This Article