Movies and web series are coming on Netflix: अक्टूबर का महीना आपके लिए एंटरटेनमेंट का फुल डोज लेकर आ रहा है। खासकर नेटफ्लिक्स लवर के लिए अक्टूबर का महीना बेहद ही शानदार और एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है।
आपको बताते चले अक्टूबर में नेटफ्लिक्स पर एक या दो नहीं बल्कि 21 फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। और खास बात यह है कि यह सारी फिल्में और Web Series लगातार एक-दो दिन के अंतर में रिलीज होने वाली है।
तो चलिए आज आपको उन सभी फिल्म और वेब सीरीज के बारे में बताते हैं जो अक्टूबर के महीने में रिलीज होने वाली है।
फिल्मों और Web series की लिस्ट
० 3 अक्टूबर को स्वीडिश की एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘ट्रबल (Trouble)’ और रोमांटिक एनिमेटेड ‘ब्लू बॉक्स’ नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।
० 4 अक्टूबर के दिन अनन्या पांडे और विहान सामत की साइबर-थ्रिलर फिल्म ‘CTRL’, स्पेनिश थ्रिलर फिल्म ‘द प्लेटफॉर्म 2’ और साइकोलॉजिकल फिल्म ‘इट्स वॉट्स इन्साइड’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।
० 7 अक्टूबर के दिन एनिमेटेड फिल्म ‘द बॉस एंड द हेरॉन’ और इन्वेस्टिगेटिव फिल्म ‘द मेनेंडेज ब्रदर्स’ आएगी।
० 9 अक्टूबर के दिन रोमांटिक ड्रामा सीरीज ‘डिसिटफुल लव’, सीरीज ‘द सीक्रेट ऑफ द रिवर’ और स्पोर्ट्स फिल्म ‘स्टार्टिंग 5’ रिलीज होगी।
० 10 अक्टूबर के दिन एडवेंचर ड्रामा ‘टॉम्ब रेडर (Tomb Raider)’ दस्तक देगी।
० 11 अक्टूबर के दिन तीन फिल्में और सीरीज आने वाली हैं। इस लिस्ट में इमोशनल ड्रामा ‘लोनली प्लैनेट’, ‘इन हर प्लेस’ और वॉर ड्रामा ‘अपराइजिंग’ का नाम शामिल है।
० 15 अक्टूबर के दिन एलजीबीटीक्यूं पर आधारित हॉरर सीरीज ‘चकी’ और ‘कॉमेडी रिवेंज (Comedy Revenge)’ रिलीज होगी।
० 16 अक्टूबर के दिन क्राइम थ्रिलर ‘जस्टिस (Justice) दस्तक देगी।
० 17 अक्टूबर के दिन हॉरर और जॉम्बी फिल्म ‘आउटसाइड (Outside)’, इंडोनेशियन ड्रामा ‘द शैडो स्ट्रे (The Shadow Strays)’ और साइंस फिक्शन ‘गुंडम (Gundam)’ आएगी।
० 18 अक्टूबर के दिन कॉमेडी ड्रामा ‘द मैन हू लव्ड यूएफओ (The Man Who Loved UFOs)’ रिलीज होगी।