मेदिनीनगर कोर्ट फीस टिकट की कालाबाजारी से मुवक्किलों में आक्रोश

News Alert

मेदिनीनगर : कोर्ट फीस टिकट (Court Fee Ticket) की कालाबाजारी (Black Marketing) से मुवक्किलों में आक्रोश व्याप्त है।

कचहरी परिसर में स्टांप वेंडर द्वारा पांच रुपये के Ticket छह से सात रुपये में बिक्री किया जा रहा है, वहीं 10 रुपये का टिकट 15 रुपये में और 20 रुपये का टिकट 25 रुपये में खुलेआम बिक्री किया जा रहा है।

दूसरी तरफ प्रशासन इस मामले में मूकदर्शक बना हुआ है।

ऑनलाइन स्टांप पेपर भी 50 की जगह 100 में बेचे जा रहे हैं

लोगों का कहना है कि ऑनलाइन स्टांप पेपर (Online Stamp Paper) भी 50 की जगह 100 में बेचे जा रहे हैं।

Stamp Vendor की कालाबाजारी बदस्तूर जारी है। लोगों ने जिला प्रशासन से स्टांप वेंडर की मनमानी पर रोक लगाने की मांग कीहै।

पलामू जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव (Ramdev Prasad Yadav) ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। दुर्गा पूजा के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।