धनबाद: जिले के महुदा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर रविवार को तेलमोचो पुल के पास खड़ा ओवरलोड हाइवा ट्रक पलट गया।
हालांकि, वाहन चालक बाल-बाल बच गया।
बताया गया है कि हाइवा में सड़क निर्माण के लिए रोड़ी लदा था।
चालक ने वाहन को ढलान पर खड़ा किया था।
एक तरफ झुकने के कारण वाहन माल समेत पलट गया।
गनीमत यह रही कि उस समय हाइवा सड़क पर नहीं चल रही थी और चालक भी गाड़ी में नहीं था।