बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) में बजरंग बली की एंट्री को लेकर सियासत गर्म है। Congress, BJP में जारी जुबानी हमले के बीच अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi) ने उन पर हमला बोला है।
कर्नाटक के Old Hubli में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। ओवैसी ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) पर धर्म के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाया।
ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार बोलते हैं कि हम मंदिर बनाएंगे, लेकिन कांग्रेस पार्टी अपने मेनिफेस्टो (Manifesto) में बजरंग दल पर बैन लगाने की बात करती है।
कांग्रेस वोट लेने के लिए झूठ भी बोल सकती है : ओवैसी
उन्होंने BJP से कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार (Jagdish Shettar) के बयान को लेकर उन्हें घेरा। ओवैसी ने कहा कि जगदीश शेट्टार कहते हैं कि बजरंग दल पर बैन नहीं लग सकता है।
कांग्रेस वोट लेने के लिए झूठ भी बोल सकती है। इससे पहले एक अन्य चुनावी रैली में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने BJP पर हमला बोला था।
जगदीश शेट्टार पार्टी के मेनिफेस्टो पर प्रतिक्रिया दी
ओवैसी ने कहा कि मणिपुर में चर्च को जलया जा रहा है, राज्य में Civil War हो रहा है क्योंकि बीजेपी ने डिवाइड एंड रूल की पॉलिसी (Divide and Rule Policy) मणिपुर में लागू की। उन्होंने कहा कि हम दुआ करते हैं मणिपुर में अमन और शांति कायम हो।
बता दें कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार (Jagdish Shettar) पार्टी के मेनिफेस्टो पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का सवाल ही नहीं है।
उल्लेखनीय है कि जगदीश शेट्टार को BJP ने विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे।