क्या PM मोदी को सैनिकों पर भरोसा नहीं : ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि चीन के सामने सरकार का समर्पण शर्मनाक है, ओवैसी ने कहा कि सीमा विवाद राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है

News Aroma Media
2 Min Read

हैदराबाद: सांसद ओवैसी (Owaisi) ने ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शी जिनपिंग (Xi Jinping) संग मुलाकात को लेकर निशाना साधकर चीन के सामने मोदी सरकार का समर्पण करार दिया है।

ओवैसी ने कहा कि चीन के सामने सरकार का समर्पण शर्मनाक है। ओवैसी ने कहा कि सीमा विवाद राष्ट्रीय सुरक्षा (Border Dispute National Security) का मामला है।

PM मोदी सैनिकों पर भरोसा नहीं कर सकते क्या? AIMIM नेता ने पूछा कि आखिर मोदी क्या छिपाना चाहते हैं।

पहली बार PM मोदी ने सीधे शी के सामने सीमा मुद्दा उठाया

दरअसल ब्रिक्स की शिखर वार्ता हुई थी और अनऔपचारिक तौर पर शी जिनपिंग और नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई।

शी चिनफिंग ने इस बात पर जोर दिया कि चीन और भारत के संबंधों में सुधार साझा हितों को पूरा करता है और यह क्षेत्र एवं दुनिया में शांति और स्थिरता लाने में सहायक होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

भारतीय सूत्रों ने कहा कि द्विपक्षीय बैठक को लेकर चीनी पक्ष की ओर से एक अनुरोध लंबित है। उन्होंने बताया कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं ने ‘नेताओं के लाउंज’ में अनौपचारिक बातचीत की थी।

बताया जा रहा हैं कि पहली बार है कि PM मोदी (PM Modi) ने सीधे शी के सामने सीमा मुद्दा उठाया है।

Share This Article