कोडरमा सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह हुआ चालू

Central Desk
2 Min Read

कोडरमा: कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए कई जिला हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने को मंजूरी दी गई थी।

इसी के तहत कोडरमा के सदर अस्पताल में लगाया जाना वाला प्लांट पूरी तरह तैयार कर चालू कर दिया गया है।

उल्लेनीय है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि अक्तूबर से दिसंबर तक इसका असर देखने को मिल सकता है।

दूसरी लहर में ऑक्सीजन की भारी कमी और इसके लिए हुई आपाधापी से पिछले दिनों कई लोगों की असामयिक मौत हो गयी थी।

लिहाजा इसकी व्यापक जरूरत महसूस करते हुए बडे़ पैमाने पर जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। इसके तहत डीआरडीओ सदर हॉस्पिटल परिसर में निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसकी टेस्टिंग कर आठ अक्तूबर को कर चालू कर दिया गया है। डीआरडीओ ने पीएम केयर फंड से एक हजार लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले नियमित ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए पीएसए प्लांट के अधिष्ठापन कर लिया गया है।

इसके लिए भारी भरकम जेनरेटर लगाया गया है। बता दें कि इसे सौंपने की डेडलाइन 15 अगस्त तक थी।

टाटा स्टील द्वारा दूसरे प्लांट का निर्माण इसके पास ही कराया जा रहा है। टाटा स्टील द्वारा 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट के अधिष्ठापन को लेकर भी कार्य जोरों पर है।

उम्मीद है जल्द ही इसे स्थापित कर चालू कर दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर यहां से ऑक्सीजन की आपूर्ति अब संभव है।

Share This Article