सावन में पूजा-अर्चना के लिए सजने लगे शिवालय, 4 जुलाई से शुरू हो रहा…

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो: 4 जुलाई यानी मंगलवार से सावन का महीना (Sawan Month) शुरू हो रहा है। इस साल यह महीना 2 महीने तक जारी रहेगा। सावन का महीना 31 अगस्त तक चलेगा।

भोलेनाथ की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक (Worship of Bholenath and Jalabhishek) के लिए शहर के सारे शिवालय सजने लगे हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में रंगाई व पुताई का काम लगभग पूरा हो चुका है।

सावन में पूजा-अर्चना के लिए सजने लगे शिवालय, 4 जुलाई से शुरू हो रहा…-Pagoda started decorating for worship in Sawan, starting from July 4…

माराफारी क्षेत्र स्थित बोकारो नाथ मंदिर के पुजारी आदित्य झा (Aditya Jha) ने बताया कि बोकारो नाथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग जिले के सबसे पुराने मंदिरो में से एक है।

मंदिर में नियमित रसोइया तैयार किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को महाप्रसाद तैयार करने में सुविधा हो।

- Advertisement -
sikkim-ad

सेक्टर 12 का ओंकारेश्वर मंदिर, सेक्टर 9 का नवनाथ मंदिर (Navnath Temple) सहित सेक्टर 3, सेक्टर 2, बासगोड़ा, रितुडीह, एलएच मोड़ व चास यदुवंश नगर स्थित त्रिलोकीनाथ मंदिर सहित कई हिस्सो के शिवालय में भी सावन की तैयारी जारी है।

सावन में पूजा-अर्चना के लिए सजने लगे शिवालय, 4 जुलाई से शुरू हो रहा…-Pagoda started decorating for worship in Sawan, starting from July 4…

चार जुलाई से सावन शुरु

59 दिनों का सावन

पंडित श्रवण झा (Pandit Shravan Jha) ने बताया कि श्रावण पूर्णिमा के दिन 31 अगस्त को श्रावण मास का समापन होगा। अधिक मास जुड़ने के कारण सावन 59 दिनों का हो गया है।

इस बार सावन की पहली सोमवारी (Somwari) 10 जुलाई को होगी। दोमास के दौरान कुल 8 सोमवारी हैं।

सावन में पूजा-अर्चना के लिए सजने लगे शिवालय, 4 जुलाई से शुरू हो रहा…-Pagoda started decorating for worship in Sawan, starting from July 4…

किस तारीख को पड़ेगी सावन की सोमवारी

10 जुलाई

17 जुलाई

24 जुलाई

31 जुलाई

07 अगस्त

14 अगस्त

21 अगस्त

28 अगस्त

Share This Article