साहिबगंज: बरहेट (Barhait) के बड़ा दलदली गांव में आयोजित पहाड़िया जाति के मेला से एक पहाड़िया युवती को ले जाकर दुष्कर्म (Rape) करने का मामला सामने आया है।
घटना मंगलवार देर शाम की बतायी जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी आरोपी थाना क्षेत्र के तलवाडिया (Talwadia) निवासी जितेंद्र कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि मेला से ले जाकर जंगल के पास आदिम जनजाति युवती (Tribal Girl) के साथ बलात्कार किया गया है।
इस मामले में आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज (FIR) कर मामले की छानबीन की जा रही है ।