दुमका: नक्सल प्रभावित (Naxal Affected) रामगढ़ थाना क्षेत्र के हेडबोडाचापड़ गांव के बहियार में एक महिला का शव (Dead Boay) मिलने से गुरूवार को सनसनी फैल गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) करा परिजनों को सौंप छानबनी में जुट गई है। मृतक महिला की शिनाख्त (Identification) 40 वर्षीय पहाड़ियां महिला बसंती गृही के रूप में हुई।
पति से अलग में मायके रह रहती थी
मामले में थाना प्रभारी (Station Incharge) अरविंद कुमार राय ने बताया कि मृतक महिला का ससुराल गोड्डा जिला है।
वह अपने पति से की वर्षो से अलग अपने मायके रामगढ़ थाना क्षेत्र के हेडबोडाचापड गांव में अपने माता पिता के साथ रह रहती थी।