दुमका में पहाड़िया महिला की पत्थर से कूचकर हत्या

Digital News
1 Min Read
#image_title

दुमका: नक्सल प्रभावित (Naxal Affected) रामगढ़ थाना क्षेत्र के हेडबोडाचापड़ गांव के बहियार में एक महिला का शव (Dead Boay) मिलने से गुरूवार को सनसनी फैल गई।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) करा परिजनों को सौंप छानबनी में जुट गई है। मृतक महिला की शिनाख्त (Identification) 40 वर्षीय पहाड़ियां महिला बसंती गृही के रूप में हुई।

दुमका में पहाड़िया महिला की पत्थर से कूचकर हत्या

 

पति से अलग में मायके रह रहती थी

मामले में थाना प्रभारी (Station Incharge) अरविंद कुमार राय ने बताया कि मृतक महिला का ससुराल गोड्डा जिला है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वह अपने पति से की वर्षो से अलग अपने मायके रामगढ़ थाना क्षेत्र के हेडबोडाचापड गांव में अपने माता पिता के साथ रह रहती थी।

Share This Article