लातेहार में हुए सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत

अतुल खलखो बेहरटोली का रहने वाला था। वह संत जोसेफ विद्यालय (St. Joseph's School) में 10 वीं का छात्र था

News Update
2 Min Read

लातेहार: जिला के महुआडांड़ थाना (Mahuadand Police Station) क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना (Road Accident) में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना बुधवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही। दोनों घायल युवकों की पहचान अतुल खलखो व अमरदीप टोप्पो के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल (Motorcycle) सवार दो युवक अतुल खलखो व अमरदीप टोप्पो महुआडांड़ से अपने घर बेहराटोली जा रहे थे।

इसी दौरान रास्ते में खड़े पिकअप वैन (Pickup Van) में मोटरसाइकल चालक ने जोरदार टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में अतुल खलखो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं अस्पताल ले जाने के क्रम में अमरदीप टोप्पो ने भी दम तोड़ दिया।लातेहार में हुए सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत Painful death of two youths in road accident in Latehar

- Advertisement -
sikkim-ad

सड़क पर खड़ी पिकअप वैन भी जब्त

अतुल खलखो बेहरटोली का रहने वाला था। वह संत जोसेफ विद्यालय (St. Joseph’s School) में 10 वीं का छात्र था।

वहीं अमरदीप टोप्पो बोकारो जिला के गोमिया का रहने वाला था। वह दो दिन पहले अपने ससुराल ग्राम बेहराटोली आया हुआ था।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं सड़क पर खड़ी पीकअप वैन को भी जब्त कर लिया गया है।

Share This Article