पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला और नवजात की दर्दनाक मौत

News Update
1 Min Read

  Accident at Pakur Railway station: पाकुड़ रेलवे स्टेशन (Pakur Railway station) पर आज सोमवार को एक दर्दनाक हादसा (Accident) हुआ।

यहां मालगाड़ी की चपेट में आने से एक महिला और उसके नवजात शिशु की मौत (Death) हो गई। मृतका की पहचान साहिबगंज जिले के बरहरवा निवासी पुर्नी देवी के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुर्नी देवी बरौनी ट्रेन से प्लेटफॉर्म संख्या दो पर उतरी थीं। वह प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जाने के लिए पटरी पार कर रही थीं। उसी समय थ्रू-पास मालगाड़ी वहां से गुजर रही थी, जिसकी चपेट में आकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही GRP प्रभारी रामेश्वर उरांव (Rameshwar Oraon) अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया।

Share This Article