इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार ने आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) के लिए रूस के स्पूतनिक वी कोविड -19 वैक्सीन को मंजूरी दे दी है और साथ ही इसके आयात और वितरण के लिए एक स्थानीय दवा कंपनी को मंजूरी भी दे दी है।
यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
स्पूतनिक वी देश में आपातकालीन उपयोग के लिए स्वीकृति पाने वाला तीसरा वैक्सीन बन गया है, इससे पहले ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय-एस्ट्राजेनेका कोविड -19 वैक्सीन और दूसरा चीनी फर्म सिनोफार्म द्वारा तैयार वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने रविवार को कहा, ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ पाकिस्तान (ड्रैप) के पंजीकरण बोर्ड द्वारा आयोजित एक बैठक में एक और वैक्सीन को मंजूरी दी गई है, जिसे रसियन डेवलपमेंट इन्वेस्टमेंट फंड से विकसित किया गया है।
अधिकारी ने कहा, रूस की सरकार के स्वामित्व वाली स्पूतनिक-वी दो खुराक वाली वैक्सीन है, जिसे सिरिंज द्वारा दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि, एक स्थानीय दवा एजीपी को रूसी वैक्सीन के एकमात्र आयातक और वितरक के रूप में अधिकृत किया गया है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में कोविड-19 के कुल 532,412 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, वहीं संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 11,295 है।