इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में नए स्थायी सदस्यों को शामिल करने का विरोध किया है।
इसने इस बात की चेतावनी भी दी है कि ऐसा करने से परिषद में असमानता बढ़ेगी और इसकी कार्य-क्षमता भी प्रभावित होगी। रेडियो पाकिस्तान ने बुधवार को इस आशय की सूचना दी।
जिओ टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी दूत मुनीर अकरम ने अंतर-सरकारी वार्ता फ्रेमवर्क की एक बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने पाकिस्तान के उस सैद्धांतिक दृष्टिकोण को भी दोहराया जिसमें अस्थायी श्रेणी में विस्तार के माध्यम से सुरक्षा परिषद के पुनर्गठन की वकालत की गई है ताकि एक व्यापक सुधार के आदर्श को पूरा किया जा सके।
अकरम ने जोर देकर कहा कि सुधार प्रक्रिया में प्रगति केवल विचार-विमर्श, पारस्परिक तालमेल और अभिनव समझौता के माध्यम से आ सकती है, न कि जबरदस्ती से।