पाकिस्तान में ईंधन के शॉर्टेज के कारण 24 इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल, 8 घरेलू…

एक ओर जहां महंगाई के कोहराम में जनता पिस रही है, तो वहीं ईंधन किल्लत चरम पर है, PIA ने बुधवार के लिए भी 24 उड़ानें कैंसिल की हैं

News Aroma Media
3 Min Read

Pakistan Economic Crisis: इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रहे पाकिस्तान के हालात बिगड़ती जा रही है।

एक ओर जहां महंगाई के कोहराम में जनता पिस रही है, तो वहीं ईंधन किल्लत चरम पर है। PIA ने बुधवार के लिए भी 24 उड़ानें कैंसिल (24 Flights Canceled) की हैं। इनमें 16 अंतरराष्ट्रीय और 8 घरेलू उड़ानें शामिल हैं।

क्यों हुई उड़ानें कैंसिल?

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने ईंधन की शॉर्टेज (Fuel Shortage) के कारण 48 उड़ानें रद्द कर दीं हैं। बकाया भुगतान न करने के साथ-साथ कुछ परिचालन मुद्दों के कारण ईंधन आपूर्ति पर प्रतिबंध ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के उड़ान संचालन को प्रभावित करना जारी रखा हुआ है।

कल रद्द की गईं 24 उड़ानों में 11 अंतरराष्ट्रीय और 13 घरेलू उड़ानें शामिल थीं। तो वहीं PIA ने बुधवार के लिए भी 24 उड़ानें कैंसिल की हैं। इनमें 16 अंतरराष्ट्रीय और 8 घरेलू उड़ानें शामिल हैं। इसके अलावा कई उड़ानों में देरी की आशंका भी जताई गई है।

पाकिस्तान में ईंधन के शॉर्टेज के कारण 24 इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल, 8 घरेलू… -Due to fuel shortage in Pakistan, 24 international flights cancelled, 8 domestic…

- Advertisement -
sikkim-ad

हवाई यात्रियों को परेशानी

PIA की ओर से लगातार उड़ानें रद्द (Flights Canceled) होने और इनमें देरी के कारण पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में हवाई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उड़ानों में देरी के कारण न केवल यात्रियों को, बल्कि फ्लाइट क्रू को भी असुविधा हो रही है। डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवारुल हक काकर ने पहले ही संबंधित अधिकारियों को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (International Airline) के निजीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया था, क्योंकि एयरलाइन वित्तीय संकट का सामना कर रही है।

पाकिस्तान में ईंधन के शॉर्टेज के कारण 24 इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल, 8 घरेलू… -Due to fuel shortage in Pakistan, 24 international flights cancelled, 8 domestic…

क्यों पैदा हुए ऐसी हालात

बकाया राशि का भुगतान न कर पाने के चलते PIA को पहले से ही परिचालन में परेशानी के साथ ही भारी-भरकम घाटा झेलना पड़ा रहा है।

अब ईंधन की किल्लत अपने चरम पर पहुंच चुकी है और यहीं बड़ा कारण है कि एयरलाइन को बड़ी संख्या में अपनी उड़ानें कैंसिल करनी पड़ रही है और जो फ्लाइल अलग-अलग लोकेशंस पर मौजूद हैं, उनमें भी देरी देखने को मिल रही है। PIA की करीब 12 उड़ानें देरी से चल रही है।

पाकिस्तान में ईंधन के शॉर्टेज के कारण 24 इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल, 8 घरेलू… -Due to fuel shortage in Pakistan, 24 international flights cancelled, 8 domestic…

रुक गई ईंधन की आपूर्ति

पाकिस्तानी अखबर डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का घरेलू उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी ये संकट देखने को मिला था।

सोमवार को बकाया भुगतान न करने पर एयरलाइन को ईंधन की आपूर्ति रुकने के कारण 14 उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं और चार Flights देरी से संचालित हुई थीं।

रिपोर्ट में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान स्टेट ऑयल (PSO) ने बकाया भुगतान न करने के मुद्दे पर राष्ट्रीय एयरलाइन (National Airline) को ईंधन की आपूर्ति रोक दी है।

Share This Article