पुंछ: पाकिस्तान सेना ने सोमवार शाम को एक बार फिर से पुंछ जिले की कृष्णा घाटी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी शुरू कर दी।
इस गोलीबारी में फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
भारतीय सेना के जवान भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पुंछ जिले की कृष्णा घाटी सेक्टर में सोमवार शाम को पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय क्षेत्र में भारी गोलाबारी शुरू कर दी।
इस दौरान पाक सेना भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बना गोलीबारी कर रही है।
भारतीय सेना के जवान भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलाबारी जारी थी।