इस्लामाबाद: पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (PEMRA) ने सभी सैटेलाइट TV चैनलों (Satellite TV Channels) पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के लाइव (Live) और रिकॉर्ड (Record) किए गए भाषणों के प्रसारण (Broadcast) पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।
The News की रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष द्वारा लाहौर में अपने जमां पार्क स्थित आवास के बाहर जोरदार भाषण देने के कुछ घंटे बाद आया, जब एक पुलिस दल तोशखाना मामले में इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए वहां पहुंचा था।
इमरान खान बेबुनियाद आरोप लगाकर लगातार सरकारी संस्थानों को निशाना बना रहे
अपनी अधिसूचना में, मीडिया वॉचडॉग (Media Watchdog) ने सभी TV चैनलों को खान के लाइव या रिकॉर्ड किए गए बयानों, भाषणों और वार्तालापों को प्रसारित करने से परहेज करने का निर्देश दिया।
इसमें कहा गया, इमरान खान बेबुनियाद आरोप लगाकर लगातार सरकारी संस्थानों को निशाना बना रहे हैं।
मीडिया नियामक प्राधिकरण (Media Regulatory Authority) ने 21 फरवरी को टेलीविजन चैनलों को आतंकी हमलों के कवरेज से प्रतिबंधित कर दिया था।
पार्टी इसे अदालत में चुनौती देगी
निर्देश पहले के आदेशों की तर्ज पर आए जिसमें TV चैनलों को पेमरा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आचार संहिता 2015 (Pemra Electronic Media Code of Conduct 2015) के प्रावधानों का पालन करने के लिए कहा गया था।
विकास पर प्रतिक्रिया देते हुए, PTI नेता फवाद चौधरी ने कहा कि यह कदम सरकार द्वारा इमरान खान की आवाज को चुप कराने का नापाक प्रयास है।
उन्होंने कहा कि पार्टी इसे अदालत में चुनौती देगी और उन्होंने मीडिया से इस आदेश के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने का आग्रह किया।