पाकिस्तान में अचानक हुए दो बम ब्लास्ट ने ली 3 लोगों की जान, अन्य 20 लोग…

Central Desk
3 Min Read

Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत क्षेत्र बलूचिस्तान प्रांत में दो अलग-अलग बम विस्फोट (Detonate the Bombs) हुए, जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गई तथा 20 अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पहली घटना के दौरान, सोमवार को प्रांत के क्वेटा जिले के कुचलक इलाके में एक मस्जिद (Mosque) में विस्फोट हुआ, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गये।

पाकिस्तान में अचानक हुए दो बम ब्लास्ट ने ली 3 लोगों की जान, अन्य 20 लोग…  Pakistan Bomb Blast Two sudden bomb blasts in Pakistan took the lives of 3 people, 20 others…

 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ”जब मस्जिद में विस्फोट हुआ, उस समय लोग मग़रिब की नमाज पढ़ रहे थे।”

- Advertisement -
sikkim-ad

दूसरी घटना के दौरान, बलूचिस्तान के खुजदार शहर (Khuzdar city) में उमर फारूक चौक के पास एक बाजार में सोमवार को हुए बम विस्फोट (Explosion) में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब बाजार में ईद (Eid) की खरीददारी करने के लिए महिलाओं और बच्चों की भीड़ थी।

पाकिस्तान में अचानक हुए दो बम ब्लास्ट ने ली 3 लोगों की जान, अन्य 20 लोग…  Pakistan Bomb Blast Two sudden bomb blasts in Pakistan took the lives of 3 people, 20 others…

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ”इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन बल घटनास्थल पर पहुंचे। घायल व्यक्तियों और शवों को खुजदार टीचिंग अस्पताल ले जाया गया।

बम निरोधक दस्ते के अधिकारी दोनों स्थानों की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उमर फारूक चौक और मस्जिद के पास खड़ी की गई मोटरबाइक में ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (IED) लगाए गए थे।

पाकिस्तान में अचानक हुए दो बम ब्लास्ट ने ली 3 लोगों की जान, अन्य 20 लोग…  Pakistan Bomb Blast Two sudden bomb blasts in Pakistan took the lives of 3 people, 20 others…

अधिकारी ने कहा, ”ऐसा लगता है कि मोटरबाइक में लगाए गए IED को रिमोट के जरिये नियंत्रित किया गया था।”

बलूचिस्तान में हुए इस हमले की अब तक किसी भी प्रतिबंधित संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस साल हाल के हफ्तों में प्रतिबंधित संगठनों और आतंकवादियों (Terrorists) द्वारा प्रांत में कई आतंकी हमले किये गए हैं, जिसमें सुरक्षाबलों और प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया गया है।

पाकिस्तान में अचानक हुए दो बम ब्लास्ट ने ली 3 लोगों की जान, अन्य 20 लोग…  Pakistan Bomb Blast Two sudden bomb blasts in Pakistan took the lives of 3 people, 20 others…

प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (Balochistan Liberation Army) ने पिछले दिनों बलूचिस्तान के माच, ग्वादर बंदरगाह और तुरबत में एक नौसैनिक अड्डे पर तीन बड़े आतंकी हमले करने का दावा किया था। इस हमले में सुरक्षाबलों ने लगभग 17 आतंकवादियों को मार गिराया था।

Share This Article