अचानक तेल रिफाइनरी की पाइपलाइन फटी और लग गई आग, पास का एक घर…

आग बुझाने के लिए तीन दमकल गाड़ियों सहित छह आपातकालीन वाहन पहुंचे। सबसे पहले लोगों को घरों से सुरक्षित निकाला गया

News Aroma Media
1 Min Read

Fire Due to Pipeline Burst : पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर से लगे धमियाल गांव में सोमवार को एक तेल रिफाइनरी की पाइप लाइन (Refinery Pipeline) फटने से आग लग गई। आग की लपटों ने एक घर को अपनी चपेट में ले लिया।

आग बुझाने के लिए तीन दमकल गाड़ियों सहित छह आपातकालीन वाहन पहुंचे। सबसे पहले लोगों को घरों से सुरक्षित निकाला गया।

दमकल विभाग (Fire Department) का कहना है कि आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। पाइप लाइन में तेल की आपूर्ति बंद करा दी गई है। इलाके में पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ी बुलाई गई है।

Share This Article