Pakistan on high alert. : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को बैसरन घास के मैदान में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल के दो विदेशी नागरिक, दो स्थानीय लोग, और भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल शामिल हैं।
20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF), लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी, ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
प्रत्यक्षदर्शियों और खुफिया सूत्रों के अनुसार, हमले में 8-10 आतंकी शामिल थे, जिनमें 5-7 पाकिस्तानी मूल के थे। 2-3 स्थानीय मददगार, जो पुलिस की वर्दी में थे, ने आतंकियों को बैसरन क्षेत्र तक पहुंचने में सहायता दी।
ये स्थानीय आतंकी कश्मीरी भाषा में बात कर संदेह से बचते थे। आतंकियों ने पर्यटकों से उनके नाम और धर्म पूछकर गोलीबारी की, जिससे हमले को सुनियोजित और धर्म-आधारित माना जा रहा है।
पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा
हमले के बाद पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा है। पाकिस्तानी टोही विमान भारत की सीमा से सटे क्षेत्रों में हवाई निगरानी कर रहे हैं।
पाकिस्तान को डर है कि भारत 2019 के बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसी जवाबी कार्रवाई कर सकता है, जब भारतीय वायुसेना ने पुलवामा हमले के जवाब में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को नष्ट किया था। भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने X पर लिखा, “मुझे पूरा विश्वास है कि इस्लामाबाद भारत के किसी भी दुस्साहस को नाकाम करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा है।
इस बार पाकिस्तान का जवाब बहुत सख्त होगा।” भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी है।
PM मोदी दिल्ली लौटे
PM मोदी ने सऊदी अरब का दौरा छोटा कर दिल्ली लौटते ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक की। उन्होंने X पर कहा, “पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
आतंकवाद के खिलाफ हमारा संकल्प अडिग है।” गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और सुरक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर चुके हैं।
अब्दुल्ला ने हमले को “अमानवीय” करार देते हुए घायलों के लिए अस्पतालों में व्यवस्था सुनिश्चित की।
I am sure Islamabad is taking all possible measures to thwart any Indian misadventure against Pakistan. I have no doubt this time Pakistan’s response would be very hard.
— Abdul Basit (@abasitpak1) April 22, 2025
घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू
सुरक्षा बलों ने बैसरन की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है, जिसमें सेना की विक्टर फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस, और CRPF शामिल हैं।
बैसरन की दुर्गम पहाड़ियां और गैर-मोटरेबल रास्ते चुनौतियां बढ़ा रहे हैं, लेकिन हेलीकॉप्टर से निगरानी की जा रही है। अनंतनाग प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर (0194-2457543, 0194-2483651) जारी किए हैं।
TRF, जिसका सरगना शेख सज्जाद गुल पाकिस्तान से संचालित होता है, 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद उभरा। गृह मंत्रालय के अनुसार, यह लश्कर का मुखौटा है, जिसे पाकिस्तानी सेना और ISI फंडिंग देती है।
2022 की एक पुलिस रिपोर्ट में 172 मारे गए आतंकियों में 108 TRF या लश्कर से जुड़े थे। यह हमला अमरनाथ यात्रा से पहले भय फैलाने की कोशिश माना जा रहा है।