T-20 सिरीज से बाहर हुए रिजवान और नियाजी

Central Desk
1 Min Read

Mohammad Rizwan and Irfan Khan: पाकिस्तान (Pakistan ) को करारा झटका लगा है। उसके विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) और इरफान खान चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी T-20 सीरीज के बचे हुए मैचों से बाहर हो गये हैं।

पाक क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ये बात कही है। PCB के अनुसार जांच में रिजवान और इरफान की चोट गंभीर पायी गयी है। इसी के बाद दोनो को बाहर करने पर फैसला हुआ।

T-20 सिरीज से बाहर हुए रिजवान और नियाजी  Pakistan has suffered a severe blow. Its wicketkeeper batsmen Mohammad Rizwan and Irfan Khan have been ruled out of the remaining matches of the ongoing T-20 series against New Zealand due to injuries.

रिजवान को तीसरे T-20 मैच में बल्लेबाजी करते समय मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। PCB के अनुसार अब उसे 10 दिन तक मैदान के बाहर रहना होगा। वहीं नियाजी की भी मांसपेशियों में खिंचाव है।

इन दोनो के बाहर होने से टीम की परेशानी बढ़ गयी है क्योंकि आजम खान पहले ही चोटिल होने के कारण बाहर हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

T-20 सिरीज से बाहर हुए रिजवान और नियाजी  Pakistan has suffered a severe blow. Its wicketkeeper batsmen Mohammad Rizwan and Irfan Khan have been ruled out of the remaining matches of the ongoing T-20 series against New Zealand due to injuries.

इसी कारण युवा खिलाड़ी हसीबुल्लाह को बुलाया गया है पर अन्य किसी बदलाव की घोषणा नहीं की गई है। इस Series में अभी दोनो ही टीमें एक-एक मैच में जीत के साथ ही बराबरी पर हैं।

Share This Article