Mohammad Rizwan and Irfan Khan: पाकिस्तान (Pakistan ) को करारा झटका लगा है। उसके विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) और इरफान खान चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी T-20 सीरीज के बचे हुए मैचों से बाहर हो गये हैं।
पाक क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ये बात कही है। PCB के अनुसार जांच में रिजवान और इरफान की चोट गंभीर पायी गयी है। इसी के बाद दोनो को बाहर करने पर फैसला हुआ।
रिजवान को तीसरे T-20 मैच में बल्लेबाजी करते समय मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। PCB के अनुसार अब उसे 10 दिन तक मैदान के बाहर रहना होगा। वहीं नियाजी की भी मांसपेशियों में खिंचाव है।
इन दोनो के बाहर होने से टीम की परेशानी बढ़ गयी है क्योंकि आजम खान पहले ही चोटिल होने के कारण बाहर हैं।
इसी कारण युवा खिलाड़ी हसीबुल्लाह को बुलाया गया है पर अन्य किसी बदलाव की घोषणा नहीं की गई है। इस Series में अभी दोनो ही टीमें एक-एक मैच में जीत के साथ ही बराबरी पर हैं।