मुसीबत में पाकिस्तान को भारत का ही सहारा

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बदतर समय में भारत ने कई देशों को अपने यहां बनी वैक्सीन पहुंचाने का काम किया है और अब भी पहुंचा रहा है। इस कड़ी में अब पाकिस्तान को भी ये वैक्सीन मिल सकती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी सरकार की ओर से भी इस बारे में जानकारी दी गई है।

पाकिस्तान का कहना है कि भारत द्विपक्षीय आधार पर नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय टीका और प्रतिरक्षा गठबंधन के आधार पर पाकिस्तान को 4 करोड़, 50 लाख वैक्सीन डोज मुहैया कराएगा।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय टीका और प्रतिरक्षा गठबंधन वैक्सीन से जुड़ा एक गठबंधन है, जिसने दुनियाभर के करीब आधे बच्चों को दुर्बल और खतरनाक संक्रामक रोगों से बचाने के लिए वैक्सीनेट (टीकाकरण) किया है।

महामारी के पूरे दौर में भी इस गठबंधन ने पाकिस्तान की मदद की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पिछले सितंबर महीने में गावी एलायंस ने पाकिस्तान को वैक्सीन देने के लिए भी पाकिस्तान के साथ समझौता किया था।

 पाकिस्तान के सचिव ख्वाजा ने कहा कि इस साल जून तक वैक्सीन की खुराक मिल जाएगी।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, समिति को ब्रीफ करते समय जब सीनेटर मुशाहिद हुसैन सैयद से सवाल किया गया था कि टीका कहां से आ रहा है, तो स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि पाकिस्तान को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का नाम लिया।

उन्होंने कहा कि यह भारतीय निर्मित वैक्सीन है जो कि  गठबंधन के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को दी जाएगी।

Share This Article