Seema Haider wants to go back to her old husband Ghulam Haider: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने साफ-साफ कह दिया कि वो अब अपने पुराने पति गुलाम हैदर के पास वापस नहीं जाना चाहती है।
सीमा का कहना है कि उसका पुराने पति से तलाक हो चुका है और वह हलाला कराके वापस जाए यह मुमकिन नहीं। सीमा हैदर का एक वीडियो (Video)
सोशल मीडिया पर तेजी से Viral हो रहा है जिसमें वह कह रही है कि पाकिस्तानी लोगों को दिक्कत उसके धर्म बदलने से है। बताते चलें सीमा हैदर का पहला पति गुलाम हैदर अपने बच्चों को वापस ले जाने के लिए भारत में कानूनी लड़ाई लड़ रहा है।
पाकिस्तान में पहले पति के पास वापस जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर सीमा कहती है, ‘पहली बात तो यह कि मेरा जमीर मानेगा नहीं, मेरा तलाक हो चुका है,
तलाक देके फिर हलाला करके फिर उसके पास जाऊं यह कभी होगा नहीं। तलाक हो गया तो (बिना हलाला) कैसे रखेगा फिर। तलाक भी दे दी तो अब फिर कैसे रखेगा बताओ।’
अपने आप को जाता है तलाक
Seema Haider ने कहा कि उसके और गुलाम हैदर में लंबे समय से संबंध नहीं है और इस लिहाज से भी तलाक हो चुका है।
उसने कहा, ‘जहां तक मैंने पाकिस्तान में मुल्लाओं के मुंह से सुना है कि छह महीने यदि पति-पति रिलेशन में ना रहें तो अपने आप तलाक हो जाता है। हमारा तो
तलाक वैसे भी हो गया। सचिन के साथ मेरी शादी हो चुकी है, हमने सात फेरे लिए हैं। हमने एनिवर्सरी पर दोबारा शादी की हिंदू रीति-रिवाजों से। मेरे भाई (वकील एपी सिंह) ने मेरा कन्यादान किया।’
पाकिस्तानी कमेंट कर बुलाते हैं वापस
सीमा ने कहा कि उसे पाकिस्तानी लोग वीडियोज पर कॉमेंट करके वापस आने को कहते हैं।
एक साल से अधिक समय से नोएडा में प्रेमी सचिन मीणा के घर रह रही सीमा हैदर ने कहा, ‘अब भी वह बोल रहे हैं, बहका रहे हैं।
उनको दिक्कत है मेरे सनातन धर्म से। लेकिन मैं हिंदू धर्म में खो चुकी हूं। कह रहे हैं को तौबा करके आ जाओ, अल्लाह के पास आ जाओ। लेकिन मैं एक ही बात कहूंगी हिन्दुस्तान जिंदाबाद, जय श्री राम, राधे-राधे।