इस्लामाबाद: Pakistan के धार्मिक मामलों के मंत्री मुफ्ती अब्दुल शकूर (Mufti Abdul Shakoor) की इस्लामाबाद (Islamabad) के रेड जोन इलाके में एक सड़क हादसे में मौत हो गई।
इस सिलसिले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मीडिया की खबरों में रविवार को यह जानकारी दी गई।
डॉन ने पुलिस के हवाले से कहा कि दुर्घटना शनिवार को उस समय हुई, जब शकूर कॉन्स्टीट्यूशन एवेन्यू (Shakur Constitution Avenue) पर सचिवालय चौक की ओर जा रहे थे और उनकी कार को एक यात्री वाहन ने टक्कर मार दी।
मंत्री को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
शकूर जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (JUI-F) के नेता थे
शकूर जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (JUI-F) के नेता थे।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Arif Alvi) और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने शोक जताया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
एक प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई, जिसमें शिकायतकर्ता हाजी कुदरतुल्ला ने कहा कि दुर्घटना दूसरे चालक की असावधानी और लापरवाही के कारण हुई।
कुदरतुल्ला ने कहा कि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (JUI-F) के नेता का इफ्तार के लिए उनके यहां आना तय था। हालांकि, उनके रसोइए को मंत्री की मौत के बारे में फोन आया।
आरोपियों पर पाकिस्तान दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।