पाकिस्तान में बरसात का कहर, 10 की मौत, नदी-नाले उफान पर

पहाड़ी इलाकों के नदी-नाले उफान पर हैं, गांव बाढ़ से घिरे हैं, शहरी इलाके जलमग्न हैं। देश भर में मिट्टी के अधिकांश घर नष्ट हो गए

News Aroma Media
1 Min Read

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा (Balochistan and Khyber Pakhtunkhwa) में मानसून की बरसात कहर (Monsoon Rain Havoc) बरपा रही है। पिछले पांच दिन से मूसलाधार पानी बरस रहा है।

बाढ़ और भूस्खलन (Floods and Landslides) से हालात बेहद खराब हैं। इस प्राकृतिक आपदा में गुरुवार को कम से कम 10 लोगों की मौत गई।

पहाड़ी इलाकों के नदी-नाले उफान पर हैं। गांव बाढ़ से घिरे हैं। शहरी इलाके जलमग्न हैं। देश भर में मिट्टी के अधिकांश घर नष्ट हो गए।

पाकिस्तान में बरसात का कहर, 10 की मौत, नदी-नाले उफान पर-Rain wreaks havoc in Pakistan, 10 dead, rivers and streams in spate

रावी नदी और सतलज नदी के तटीय इलाकों में पानी भर गया

पाकिस्तान के मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) ने अगले तीन दिनों के लिए Red Alert जारी करते हुए कहा कि 30 जुलाई तक देश के ऊपरी और मध्य हिस्सों में जोरदार मानसून गतिविधि होने की संभावना है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पाकिस्तान में बरसात का कहर, 10 की मौत, नदी-नाले उफान पर-Rain wreaks havoc in Pakistan, 10 dead, rivers and streams in spate

इस समय रावी नदी और सतलज नदी के तटीय इलाकों में पानी भर गया है। इन नदियों पर बने तीन बांध लबालब हैं।

Share This Article