पाकिस्तान ने शुरू किया बुजुर्गो का टीकाकरण

News Aroma Media
1 Min Read

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में बुधवार से कोरोनावायरस के खिलाफ 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है।

यह जानकारी प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य के लिए स्पेशल असिस्टेंट फैसल सुल्तान ने दी है।

सुल्तान ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में बुजुर्ग लोगों का टीकाकरण करने की योजना बनाई गई है।

बता दें कि फरवरी में चीनी वैक्सीन की डोज मिलने के बाद पाकिस्तान ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरूआत किया था। इसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दी गई थी।

फिर पिछले हफ्ते पाकिस्तान की ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी ने 60 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को साइनोफार्मा कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें कि पिछले महीने कोरोनावायरस प्रतिबंधों में ढील देने के बाद पाकिस्तान में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या बढ़ने लगी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में 1,786 नए मामले और 43 मौतें दर्ज हुई हैं।

Share This Article