पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया

News Aroma Media
1 Min Read

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने सतह से सतह तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-1ए का सफल परीक्षण किया है। इस मिसाइल की मारक क्षमता 900 किलोमीटर है। सेना ने इसकी जानकारी दी है।

सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के बयान के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में बताया, शुक्रवार को शाहीन-1ए के प्रायोगिक परीक्षण का उद्देश्य उन्नत नेविगेशन सिस्टम सहित हथियार प्रणाली के विभिन्न डिजाइनों और तकनीकि मानदंडों को सत्यापित करना था।

आईएसपीआर ने कहा, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान सहित सैन्य प्रमुखों ने मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए बधाई दी है।

बयान के मुताबिक, इस उड़ान परीक्षण को देश के मिसाइल प्रणालियों में शामिल विभिन्न संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों और रणनीतिक समूहों के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की उपस्थिति में अंजाम दिया गया।

Share This Article