Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाईजैक की गई जाफर एक्सप्रेस (Jafar Express) के छुड़ाए गए यात्रियों ने दहशत के उन घंटों की कहानी सुनाई, जब बलूच विद्रोहियों ने ट्रेन को बारूद और बंदूकों के दम पर कब्जे में ले लिया।
अभी भी पाकिस्तानी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है, लेकिन BLA विद्रोहियों के दावों और पाक सेना के बयानों में सच्चाई कहीं खो गई है।
बचाए गए यात्रियों ने बताया – “चारों तरफ गोलियां बरस रही थीं…”
ट्रेन से छोड़े गए यात्री मुश्ताक मोहम्मद (Mushtaq Mohammed) ने बताया कि वो खौफनाक मंजर कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि पहले एक बड़ा विस्फोट हुआ, फिर गोलियों की बारिश शुरू हो गई। चारों तरफ चीख-पुकार थी। आतंकियों ने यात्रियों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया, जिससे हम सांस भी नहीं ले पा रहे थे।
हाईजैक का खौफनाक प्लान – विस्फोट से बेपटरी हुई ट्रेन
पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, 450 यात्रियों से भरी ट्रेन को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक सुरंग के पास रोका और फिर बम धमाके से बेपटरी कर दिया।
विद्रोही ट्रेन के डिब्बों में घुसे और हथियारों से यात्रियों को बंधक बना लिया। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अब तक 27 विद्रोहियों को मार गिराने का दावा किया, लेकिन BLA का कहना है कि उन्होंने खुद यात्रियों को छोड़ा।
BLA बनाम पाकिस्तानी सेना
पाक सेना का दावा है कि 155 बंधकों को छुड़ा लिया गया और विद्रोहियों का सफाया किया जा रहा है, लेकिन BLA का दावा है कि उन्होंने खुद यात्रियों को छोड़ा और अगर पाक सेना ने मिलिट्री एक्शन लिया तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।
अब भी ऑपरेशन जारी है और पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार गोलीबारी और धमाकों (Gunfire and Explosions) की आवाजें आ रही हैं।