जम्मू: पाकिस्तान ने रविवार को एक बार फिर जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि पाकिस्तान ने बिना उकसावे के देगवार सेक्टर में एलओसी के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने भी माकूल जवाब दिया।
अंतिम सूचना मिलने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी।
देगवार के नागरिकों ने शिकायत की कि पाकिस्तानी गोले उनके घर के पास गिर रहे हैं।
पाकिस्तान ने इससे पहले शनिवार को बालाकोट सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।