रांची में ओवैसी के आगमन पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, भाजपा ने की जांच की मांग

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादउल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के रविवार को रांची पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, भाजपा ने इसकी निंदा करते हुए इसकी जांच की मांग की है। पार्टी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इस मामले में देशद्रोहियों को जेल में डालने की मांग की है

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव (Pratul Shahdev) ने रविवार को कहा कि अलगाववादी शक्तियों का हेमंत सरकार के कार्यकाल में मनोबल बढ़ गया है।

मुखिया उम्मीदवार के नामांकन से लेकर जीत के जश्न तक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं। एयरपोर्ट पर तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने यह नारा लगा।

प्रतुल ने कहा नारे लगाने वालों को जेल में डाला जाए

लेकिन अफसोस किसी एक व्यक्ति की भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस को उसी समय ऐसे देशद्रोहियों को नारे लगाने से रोकना चाहिए था और उनकी गिरफ्तारी करके जेल में डालना चाहिए था।

लेकिन जो सरकारी तुष्टिकरण की नीति पर चल रही हो उसकी पुलिस (Police) से क्या अपेक्षा की जा सकती है। प्रतुल ने कहा कि यह सरकार के तुष्टीकरण की नीति है, जिसके कारण इन दहशतगर्दों का सर चढ़ गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने मांग की कि इन देशद्रोहियों पर अविलंब देशद्रोह का मुकदमा कर के नारे लगाने वालों को जेल (JAIL) में डाला जाए।

Share This Article