पुंछ: पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा को पार कर पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हुए मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति को पाकिस्तानी अधिकारियों ने सोमवार वापस भेज दिया।
एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पुंछ जिले के सब्जियां सेक्टर के अतंर्गत पड़ने वाले गग्रियां ढाना निवासी सैफ दीन इस साल 7 जून से लापता था।
इसके बाद पुलिस पोस्ट सब्जियां में डीडी नंबर 07 के तहत गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
अधिकारी के अनुसार सैफ दीन नियंत्रण रेखा को पार करके दूसरी तरफ चला गया था, जिसके बाद आज पाकिस्तानी अधिकारियों ने चक-दा बाग बॉर्डर से उसे भारतीय अधिकारियों को लौटा दिया है।