इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सुरक्षा बलों (Pakistani Security Forces) ने उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में खुफिया जानकारी के आधार पर एक ऑपरेशन चलाया, जिसमें 10 आतंकवादी मारे गए।
पाकिस्तानी सेना की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने जिले के पेज़ू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद अभियान चलाया।
जबरन वसूली और निर्दोष नागरिकों की हत्या में भी शामिल
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बयान में कहा गया है कि मारे गए आतंकवादी सुरक्षा बलों (Terrorist Security Forces) के खिलाफ कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे। साथ ही वो जबरन वसूली और निर्दोष नागरिकों की हत्या में भी शामिल थे।
इसमें कहा गया है कि ऑपरेशन के दौरान हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों (Arms, Ammunition and Explosives) का एक बड़ा जखीरा भी मिला है।