पाकिस्तानी स्टार फवाद खान व माहिरा खान की ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

News Alert
3 Min Read

मुंबई: Pakistani Cinema Industry (पाकिस्तानी सिनेमा इंडस्ट्री) इन दिनों बुरे दौर से गुजर रङई है। कुछ दिनों पहले आई रिपोर्ट्स में यह तक दावा किया गया था कि महंगाई के चलते लोगों ने सिनेमा (Cinema) का रुख करना बंद कर दिया है।

लेकिन, इस बीच एक पाकिस्तानी फिल्म ने हर तरफ हंगामा मचा दिया है। पाक सुपरस्टार फवाद खान (Fawad Khan) और माहिरा खान (Mahira Khan) की हालिया रिलीज फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (‘The Legend of Maula Jatt’) ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तहलका मचा दिया है।

विदेशी बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म तेज रफ्तार से बढ़ रही है और कमाई के रोज नए झंडे गाड़ रही है।

The Legend of Maula Jatt

मौला जट्ट ने 17 दिनों में कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया

17 दिनों पहले रिलीज हुई मौला जट्ट (Maula Jatt) ने 17 दिनों में कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस (Worldwide Box Office) की बात करें तो फिल्म ने 10 दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी। इस बीच फिल्म ने एक और नया कारनामा कर दिखाया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

‘मौला जट्ट’ (Maula Jatt) ने यूके में बॉलीवुड (Bollywood) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) को पीछे छोड़ दिया है।

13 अक्टूबर को पाकिस्तान सहित कई देशों में रिलीज हुई ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (‘The Legend of Maula Jatt’) को हर तरफ पसंद किया जा रहा है।

The Legend of Maula Jatt

पोस्ट देखने के बाद कई यूजर्स ने रिएक्शन दिए हैं

फिल्म विदेशी दर्शकों को भी खूब प्रभावित कर रही है। द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) से एक पोस्ट (Post) किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि मौला जट्ट 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ‘आरआरआर’ से आगे निकल गई है।

इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आरआरआर (RRR) की यूके में हुए लाइफटाइम कलेक्शन को फवाद खान (Fawad Khan) और माहिरा खान (Mahira Khan) की फिल्म ने क्रॉस कर लिया है, जो कि पाकिस्तानी सिनेमा के लिए बहुत बड़ी बात है।

The Legend of Maula Jatt

पोस्ट देखने के बाद कई यूजर्स ने रिएक्शन दिए हैं। कई ने इस फिल्म के लिए डायरेक्टर बिलाल लशारी (Director Bilal Lashari) की तारीफ की है।

बता दें, फवाद खान और माहिरा खान स्टारर इस फिल्म में अदनान जफर, हम्जा अब्बासी, शामून अब्बासी और गोहर रशीद जैसे सितारे भी हैं।

Share This Article