पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की एजेंसियों ने पूरी की जांच, अभी तक जासूसी का…

कभी उसके एक्टर बनने की चर्चा शुरू हो जाती है, एक फिल्म में सीमा को रॉ एजेंट की भूमिका भी दिए जाने की चर्चा चल रही है

News Aroma Media
4 Min Read

नोएडा : पाकिस्तान (Pakistan) से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) पहुंची सीमा हैदर (Seema Haider) के मामले में जांच एजें‎सियों ने अपनी जांच पूरी कर ली है।

अब बस बड़ी ‎रिपोर्ट आने का इंतजार हो रहा है। हालां‎‎कि सूत्रों के हवाले से बताया गया ‎कि सीमा का पा‎किस्तानी जासूस (Pakistani Spy) होने का कोई सबूत नहीं ‎मिला है। सीमा को ‎डिपोर्ट भी ‎किया जा सकता है। ‎फिर भी सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

अवैध तरीके से भारत आई थी सीमा

सीमा के खिलाफ नोएडा पुलिस की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। जल्द ही सीमा हैदर के पाकिस्तान से भारत अवैध तरीके (Illegal Ways) से आने के मामले में नोएडा पुलिस कोर्ट में चार्जशीट (Charge Sheet) दायर कर सकती है।

नोएडा पुलिस की ओर से पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा तक पहुंची सीमा हैदर को लेकर कई एंगल से जांच की गई है।

उस पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ाव का शक बनता दिखा। हालांकि, जांच में अभी तक उसके पाकिस्तानी ISI जासूस होने का मामला सामने नहीं आया है। पुलिस ने इस जांच के क्रम में केंद्रीय एजेंसियों की मदद ली है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सीमा-सचिन का भविष्य खतरे में

उसके कॉल डिटेल और सोशल मीडिया डिटेल तक को खंगाला गया है। तमाम पहलुओं पर हुई जांच के बाद नोएडा पुलिस की ओर से पेश की जाने वाली चार्जशीट पर हर किसी की नजर टिक गई है।

बता दें ‎कि सीमा हैदर का भारत में भविष्य भी काफी हद तक इस चार्जशीट (Charge Sheet) पर टिका हुआ है। अगर उस पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ाव का कोई भी शक बनता दिखता है तो उसे एक बार फिर जेल जाना पड़ सकता है।

सीमा के अलावा उसकी मदद करने वाले और उसे पनाह देने वाले सचिन मीणा की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। साथ ही, सीमा को पाकिस्तान भी डिपोर्ट (Deport) किया जा सकता है।

पिछले दिनों Seema Haider को लेकर कई प्रकार की चर्चाएं चल रही है। कभी उसे राजनीतिक दल में शामिल होने का ऑफर मिल रहा है।

कभी उसके एक्टर बनने की चर्चा शुरू हो जाती है। एक फिल्म में सीमा को रॉ एजेंट (Raw Agent) की भूमिका भी दिए जाने की चर्चा चल रही है।

सीमा सचिन की लव स्टोरी

इन तमाम चर्चाओं के बीच नोएडा पुलिस की जांच पर हर किसी की नजर टिकी दिख रही है। बता दें ‎कि सीमा हैदर और सचिन मीणा की मुलाकात PUBG गेम के दौरान ऑनलाइन 2019 में हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। दोनों की दोस्ती हो गई।

बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा तो सीमा और सचिन एक-दूसरे के करीब आ गए। दोनों ने मुलाकात का फैसला लिया। नेपाल के काठमांडु में दोनों की मुलाकात हुई।

इस मुलाकात में दोनों ने साथ रहने का फैसला लिया। मई माह में पाकिस्तान के करांची से UAE होते हुए सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंच गई। बाद में उसे गिरफ्तार किया गया। अभी वह जमानत पर बाहर है।

Share This Article