हमास के टॉप नेताओं से पाकिस्तान के फजलुर रहमान ने की मुलाकात, कहा…

इन सबके बीच मौलाना फजलुर रहमान ने कतर में हमास के पूर्व प्रमुख खालिद मेशाल और पॉलिटिकल हेड इस्माइल हनियेह से मुलाकात की

News Aroma Media
2 Min Read

Fazlur Rehman Met Hamas leaders : याद कीजिए, 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर अटैक किया था। इन हमलों के जवाब में इजरायल की गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी जारी है। इजरायली सेना ग्राउंड ऑपरेशन (Israeli Army Ground Operation) भी चला रही है।

इन हमलों में अब तक 9700 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच पाकिस्तान के जमियत उलेमा ए इस्लाम चीफ फजलुर रहमान (Fazlur Rehman) ने कतर में हमास के टॉप लीडर्स के साथ मुलाकात की। रहमान ने कहा कि यह मुस्लिम देशों का कर्तव्य है कि वे इजरायल के अन्याय के खिलाफ एकजुट हों।

इजरायल के हमले का कई मुस्लिम देश विरोध कर रहे हैं। पाकिस्तान भी उनमें से एक है। पाकिस्तान में इजरायल के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं।

हमास के टॉप नेताओं से पाकिस्तान के फजलुर रहमान ने की मुलाकात, कहा… - Pakistan's Fazlur Rehman met top leaders of Hamas, said…

हनियेह ने भी कहा…

इन सबके बीच मौलाना फजलुर रहमान ने कतर में हमास के पूर्व प्रमुख खालिद मेशाल और पॉलिटिकल हेड इस्माइल हनियेह (Head Ismail Haniyeh) से मुलाकात की।

- Advertisement -
sikkim-ad

जमियत उलेमा ए इस्लाम (Jamiat Ulema e Islam) की ओर से बताया गया कि मौलाना फजलुर शनिवार को प्रतिनिधिमंडल के साथ कतर पहुंचे थे। हमास नेताओं के साथ बैठक में फिलिस्तीन के मुद्दे पर चर्चा हुई।

फजलुर रहमान ने कहा, फिलिस्तीनी न केवल अपनी जमीन के लिए लड़ रहे हैं बल्कि मुस्लिम उम्माह के कर्तव्य को पूरा करते हुए अल-अक्सा की आजादी के लिए भी लड़ाई लड़ रहे हैं।

समय आ गया है कि मुस्लिम फिलिस्तीनी भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हो। उधर, हनियेह (Haniyeh) ने भी कहा कि यह इजरायल के अन्याय के खिलाफ एकजुट होना मुस्लिम समुदाय का कर्तव्य है।

Share This Article