पेशावर : 26/11 जैसे आतंकी हमले की साजिश को अंजाम देने वाले आतंकी हाफिज सईद (Terrorist Hafiz Saeed) का बुरा हाल है। हाफिज का बेटा कमालुद्दीन सईद (Kamaluddin Saeed) 26 सितंबर से ही गायब है।
हाफिज अब अपने बेटे की सलामती की खबर पाने के लिए बेचैन है। रिपोर्ट्स की मानें तब कमालुद्दीन को कुछ बदमाशों ने एक कार में अगवा कर लिया है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि हाफिज सईद के बेटे को ढूंढ़ने में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भी लगी है, मगर उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है।
29 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उन पोस्ट्स से भरे हुए थे, जिसमें दावा किया गया है कि कमालुद्दीन का शव पाकिस्तान के पेशावर में पाया गया है।
कमालुद्दीन सईद की मौत से जुड़ी बातों को पोस्ट करने के लिए कई यूजर्स और मीडिया पोर्टल्स ने एक्स का सहारा लिया। ऐसी बातें उठने के बाद हाफिज सईद परेशान है, वह अपने बेटे की सलामती के लिए बेचैन है।
26 सितंबर को हाफिज के बेटे कमालुद्दीन सईद के अचानक लापता होने की खबर आई थी। आरोप था कि आतंकवादी के बेटे का पाकिस्तान के पेशावर में अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण किया था।
सईद की सभी संपत्तियां जब्त करने का भी आदेश
पाकिस्तानी स्थानीय मीडिया के हवाले से पुष्टि की गई है कि पेशावर में कारों में आए बदमाशों ने कमालुद्दीन का अपहरण कर लिया था। रिपोर्ट्स की मानें तब पाकिस्तान में कई पत्रकारों ने दावा किया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI कमालुद्दीन का पता नहीं लगा सकी है।
पिछले साल पाकिस्तान की एक आतंकवाद विरोधी अदालत ने आतंकवादी हाफिज सईद को 31 साल जेल की सजा सुनाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सरकार को सईद की सभी संपत्तियां जब्त करने का भी आदेश दिया गया था।
हाफिज सईद प्रतिबंधित इस्लामिक आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का संस्थापक है और 26/11 मुंबई हमले सहित भारत के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड रहा है।