महेशपुर पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Maheshpur Police Arrested Bike Thief : पाकुड़ जिले के महेशपुर पुलिस (Maheshpur Police) ने 14 मई की देर रात थाना क्षेत्र के निरबांध स्थित आम बागान के पास से एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

गिरफ्तार (Arrest) चोर की पहचान थाना क्षेत्र के रामनाथपुर गांव निवासी साइमन टुडू के रूप में हुई है।

बताते चलें की पश्चिम बंगाल के मुरारोई थाना क्षेत्र के ढुरिया गांव निवासी सुजीत नर सुंदर ने बीते 14 मई को थाने में बाइक चोरी के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

वादी ने आवेदन में उल्लेख किया था कि पश्चिम बंगाल के बोहरागाछी निवासी मंगल सोरेन को उसकी बाइक जिसका नंबर WB 46C 9597 बेच दिया है। बीते नौ मई को थाना क्षेत्र के किरता हटिया से Bike चोरी हो गया।

अपने स्तर से खोजबीन करने के बावजूद भी बाइक नहीं मिला तो 14 मई को थाने में बाइक चोरी होने का आवेदन दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू किया। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर नीरबांध गांव से West Bengal के तरफ जाने वाले सड़क स्थित आम बागान के पास से बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया।

Share This Article