पाकुड़ में 8 प्रवासी मजदूर भेजे गए क्वारंटीन सेंटर

News Aroma Media
1 Min Read

पाकुड़: दूसरे प्रदेशों से वापस घर लौटे आठ प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सात दिनों के लिए क्वारंटीन सेंटर भेजा।

ये सभी मजदूर यशवंतपुर- मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन से पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुँचे थे।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर  जिला प्रशासन के निर्देश पर पहले से ही रेलवे स्टेशन पर सदल बल मौजूद डीडीसी ने सभी मजदूरों का सैंपल जांच रेलवे स्टेशन में करवाया।

इसके बाद आठ मजदूरों को शहर के अंबेडकर चौक स्थित अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास में बनाए गए क्वॉरंटीन सेंटर में सात दिनों के लिए भेज दिया गया।

डीडीसी ने बताया कि कोविड-19 के प्रसार के रोकथाम के लिए प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन सेंटर भेजने के निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की गई है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण न फैल सके।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान जिनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आएगी उन्हें घर भेज दिया जाएगा।

मौके पर सिविल सर्जन डाॅक्टर रामदेव पासवान,सिविल एसडीओ प्रभात कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर चंदन, एसडीपीओ पाकुड़ अजित कुमार विमल के अलावा बीडीओ, सीओ व पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव आदि मौजूद थे।

Share This Article