Pakur CPIM Member Brinda Karat: CPIM पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात (Brinda Karat) ने कहा कि संसद सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से संसद की सुरक्षा (Security of Parliament) के संबंध में वक्तव्य दिए जाने की मांग करने पर लगभग 146 से ज्यादा विपक्षी सांसदों को संसदीय नियमों की घोर अवहेलना करते हुए निलंबित कर दिया गया। यह लोकतंत्र पर सत्ता पक्ष का एक बड़ा हमला है, जिसका डटकर मुकाबला करना होगा।
करात ने गुरुवार को पाकुड़ जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि फेडरल ढांचे पर लगातार हो रहे हमले का INDIA गठबंधन जवाब देगी। इसकी शुरुआत 22 दिसंबर को देशव्यापी लोकतंत्र बचाओ दिवस मनाये जाने से होगी।
पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव (Prakash Viplav) ने कहा कि जिले में बंद पड़े पत्थर उद्योग को पुनर्जीवित करने, जिले के लाखों बीड़ी मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा दिए जाने, निर्माण कामगारों का Registration कर उन्हें सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने और लिट्टीपाड़ा प्रखंडों में वन अधिकार कानून के तहत आदिवासियों को वन पट्टा प्रदान किए जाने और शेरसाहवादी अल्पसंख्यकों को स्थायी प्रमाण पत्र देने की मांगों को लेकर CPIM जिले के विभिन्न प्रखंडों में जनसुनवाई कर रही है, जिसके बाद 10 जनवरी तक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाकर 20 जनवरी से जिले के सभी प्रखंडों में आंदोलनों को तेज करेगी।