पाकुड़ में 300 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे CM हेमंत, 25 नवंबर को…

मुख्यमंत्री इस दौरान पावर सब स्टेशन, एडवांस डेंटल ओपीडी ,सड़क, आवासीय उच्च विद्यालय, बैटमिंटन कोर्ट, मोड्यूल ओटी का उद्घाटन करेंगे

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) 25 नवंबर को पाकुड़ में 300 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन (Foundation Stone Inauguration of Projects) करेंगे। साथ ही परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे।

मुख्यमंत्री इस दौरान पावर सब स्टेशन, एडवांस डेंटल ओपीडी ,सड़क, आवासीय उच्च विद्यालय, बैटमिंटन कोर्ट, मोड्यूल ओटी का उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे

साथ ही जिले के स्कूलों में अतिरिक्त क्लास, स्मार्ट क्लास, मॉडल आंगनबाड़ी सेंटर, पथ मरम्मत कार्य, अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए क्वाटर निर्माण, शेड निर्माण, गार्डवाल, पीसीसी पथ, स्कूलों में बाउंड्री निर्माण और डिग्री कॉलेज का शिलान्यास करेंगे।

पाकुड़ DC मृत्युंजय कुमार वर्णवाल के अनुसार, मुख्यमंत्री 24 नवंबर को हेलीकॉप्टर से पाकुड़ आएंगे और परिसदन में रात्रि विश्राम करेंगे। 25 नवंबर को मुख्यमंत्री सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 250 से 300 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण, योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन (Foundation stone laying and Inauguration) करेंगे।

Share This Article