पाकुड़: डीसी कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को जल जीवन मिशन के तहत जिले के पाकुड़, अमड़ापाड़ा, पाकुड़िया, हिरणपुर एंव महेशपुर प्रखंडों में पेयजलापूर्ति हेतु प्रस्तावित योजना के तहत गर्मी के दिनों में जल भंडारण के लिए सदर प्रखंड के मालपहाड़ी स्थित बंद पड़े खदान का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बंद पड़ी पत्थर खदान को जल भंडारण को लेकर चिन्हित किया।
साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार को उक्त उक्त खदान की लंबाई,चौड़ाई तथा गहराई मापकर उसकी भंडारण क्षमता का आंकलन करने का निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद जिला खनन पदाधिकारी को भी समन्वय बनाकर कार्यान्वयन करने को कहा।