पाकुड़: समाहरणालय सभागार में DDC मोहम्मद शाहिद अख्तर की शुक्रवार को नीति आयोग के तहत आंकाक्षी जिला योजना, अनाबद्ध निधि योजना एवं DMFT अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की।
बैठक में नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडिकेटर डैशबोर्ड (Indicator Dashboard) के विभिन्न प्रक्षेत्र यथा हेल्थ एंड न्यूट्रेशन एजुकेशन, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर, एग्रीकल्चर एंड वाटर रिसोर्सेस तथा फाइनेंशियल इंक्लूजन एवं स्किल डेवलपमेंट (Financial inclusion and skill development) से संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा की। साथ ही कई निर्देश भी दिए गए।
इस मौके पर अन्य पदाधिकारी मौजूद थे
उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग अपने से संबंधित Indicators का गहन अवलोकन करेंगे और क्षेत्र में कार्य पूर्ण कराते हुए निर्धारित अवधि तक शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करेंगे।
साथ ही सभी संबंधित विभागों को आवंटित राशि के विरुद्ध शत प्रतिशत DC बिल, उपयोगिता प्रमाण पत्र अविलंब समर्पित करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर जिला योजना पदाधिकारी (District Planning Officer) अनुप कुजूर, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।