पाकुड़ में लाखों की चोरी के सामान के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने इन अपराधियों से लाखों रुपए के सोने चांदी व हीरे के आभूषण के साथ नकदी बरामद किया है

News Aroma Media
1 Min Read

पाकुड़: अमडा़पाडा़ प्रखंड के रसिक टोला निवासी पारा शिक्षक (Para Teacher) के घर पर लाखों रूपए की चोरी (Theft) हुई थी।

इस मामले में पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन अपराधियों से लाखों रुपए के सोने चांदी व हीरे के आभूषण के साथ नकदी बरामद किया है।

छापेमारी में बरामद चीज़ें

यहां छापेमारी (Raid) कर सोना, चांदी व हीरे के आभूषण के अलावा नकद 13 हजार रुपये बरामद किए गए। आरोपितों के पास से फोन व बाइक भी बरामद किए हैं। छापामारी में 1।49 ग्राम हीरे 90। 26 ग्राम सोना व 3 किलो 40 ग्राम चांदी बरामद किया गया है।

कैसे हुई थी चोरी

पांचो अपराधियों को रांची, गोड्डा व खगड़िया से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में कुणाल वत्स, ध्रुव कुमार यादव, शुभम तिवारी उर्फ अंकित, जय नंदन प्रसाद सोनी और राजेश कुमार शामिल हैं।

बता दें कि अमडा़पाडा़ के अंजन भगत की बेटी रिशु से अपराधियों ने पार्सल के नाम पर घर का दरवाजा खुलवाया और उसे बेहोश कर लाखों के जेवरात व नकद चोरी कर फरार हो गए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply