4 Arrested in Pakur: पाकुड़ (Pakur) टाउन थाना पुलिस ने हथियार का भय दिखाकर कोयला ओर पत्थर कारोबारी को डराने और धमकाने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देशी पिस्टल, नौ गोली ओर चार मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है।
गिरफ्तारी आरोपितों में टाउन थाना क्षेत्र के तलवाडांगा नन्दीपाड़ा (Talwadanga Nandipada) निवासी देवराज सरकार उर्फ निमवा उर्फ निमाई, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुमारपुर निवासी विमान राजवंशी उर्फ बिट्टू राजवंशी, लिट्टीपाड़ा तालझारी निवासी कन्हाई कुमार साहा और गौरी शंकर साहा उर्फ गौरव शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक कुछ अपराधी पाकुड़ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के कोयला एवं पत्थर कारोबारियों को रंगदारी वसूलने की नीयत से हथियार का भय दिखाकर डरा धमका रहे थे। सूचना पर पाकुड़ SDPO के नेतृत्व में विशेष टीम ने पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के तलवाडांगा नन्दीपाड़ा (Talwadanga Nandipada) बस्ती से चारों अपराधियों को पिस्टल ओर गोली के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित ने पुलिस को बताया कि दोनों ने दो अन्य बदमाशों पंकज लाला और रौशन कुमार यादव के सहयोग से पाकुड़ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के कोयला एवं पत्थर कारोबारियों के ऊपर Firing कर भय का माहौल बनाने तथा रंगदारी वसूलने की योजना बनायी थी।