स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया PSA प्लांट का उद्घाटन

Central Desk
1 Min Read

पाकुड़: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की की जरूरत के मद्देनजर पाकुड़ में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद शुरू कर दी गई थी।

बुधवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसका सदर अस्पताल में ऑनलाइन उद्घाटन किया। इसका उद्घाटन।

मौके पर पीएसए प्लांट के ऑनलाइन उद्घाटन डीसी वरुण रंजन, सिविल सर्जन डाॅक्टर रामदेव पासवान, जिला योजना पदाधिकारी चंद्रभूषण तिवारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅक्टर चंदन के अलावा विधायक प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।

डीसी वरुण रंजन ने कहा कि यहां के सांसद, विधायक के सहयोग से इस कार्य को पूरा किया गया है। पीएसए प्लांट अधिष्ठापन होने से हमलोगों को कोरोना महामारी से लड़ने में सहयोग मिलेगा।

उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन उत्पादन सयंत्र स्थापित होने से अस्पताल में आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिलेगा और उनकी जीवन रक्षा में सहयोग प्राप्त होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में जिस तरह ऑक्सीजन की कमी सामने आई, उस प्रकार की आपदा आगे न आए, इसके लिए सदर अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाए गए हैं।

Share This Article