AJSU, JMM और BJP के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता हुए कांग्रेस में शामिल

Central Desk
3 Min Read

पाकुड़: मौसम भले ही खराब है लेकिन कांग्रेस पार्टी के लिए रविवार का दिन खुशगवार रहा।

वजह आजसू, झामुमो और भाजपा के सौ से भी ज्यादा नेता व कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी पार्टी छोड़ कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, जिन्हें पाकुड़ के विधायक सह सूबे के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम ने कांग्रेस का पट्टा व माला पहना कर अपनी पार्टी में शामिल किया।

मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव तनवीर आलम के अलावा कांग्रेस जिलाध्यक्ष उदय लखमानी सहित सभी प्रमुख नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों में आजसू के पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक जाॅय पाॅल, जिला सचिव सोनू आलम, महिला मोर्चा की केंद्रीय उपाध्यक्ष मंजुला हांसदा, जिलाध्यक्ष हीना बीबी, उपाध्यक्ष पप्पू गंगवानी प्रमुख हैं।

इनके अलावा आजसू के तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता व नेता कांग्रेस में शामिल हुए।

- Advertisement -
sikkim-ad

उधर झामुमो के संजू किस्कू, बबलु किस्कू, गुलाम कादिर, संजय कर्मकार व जोएन हेंबरम प्रमुख हैं।

तो कभी जिला स्तरीय नेता रहे जेवीएम के गेलवर्ट हांसदा, अनूप हांसदा आदि अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए।

जबकि भाजपा के जाकिर अंसारी ने भी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

मौके पर आलोक जाॅय पाॅल ने कहा कि आजसू पार्टी में रहकर लंबे समय तक संगठन विस्तार के साथ ही उसकी मजबूती के लिए ईमानदारी से काम किया।

लेकिन कांग्रेस पार्टी के अलावा विधायक आलमगीर आलम सहित पार्टी के सभी नेताओं की सबको साथ लेकर चलने की नीतियों व हर स्थिति में आम लोगों के लिए खड़े रहने की प्रतिबद्धता से प्रभावित होकर मैंने आज अपने सभी समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण है।

आगे पार्टी जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी मैं हर संभव उसे निभाने की कोशिश करूंगा। उधर विधायक सह सूबे के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मुझे खुशी है कि कांग्रेस की नीतियों पर भरोसा कर जिले के विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ता हमारी पार्टी में शामिल हुए।

खास कर आजसू पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक जाॅय पाॅल जिन्होंने कोई सप्ताह भर पूर्व अपने समर्थकों के साथ सामूहिक रूप से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था सहित सभी लोगों का धन्यवाद करता हूँ।

Share This Article